गूगल (Google) के अगले मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड एम (Android M) के पूरे नाम को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर सोमवार को पूर्ण विराम लग गया। अगले ऑपरेटिंग सिस्टम को एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो (Android 6.0 Marshmallow) के नाम से जाना जाएगा। Android के इनजीनियरिंग डिपार्टमेंट के वाइस प्रेसिडेंट डेव बर्क ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए नाम से पर्दा हटाया।
परंपरा को बरकरार रखते हुए Google ने माउंटेन व्यू स्थित कंपनी के हेडक्वार्टर के लॉन में ग्रीन ड्रॉयड की नई प्रतिमा लगाई है, जिसके हाथों में मिठाई (Marshmallow) भी है।
इसके अलावा कंपनी ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के 'लगभग तैयार हो चुके' SDK वर्ज़न को भी डेवलपर्स के रिलीज़ कर दिया है। SDK के बारे में जिस पेज पर जानकारी दी गई है, उसमें भी Android ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्ज़न को Android 6.0 Marshmallow से संबोधित किया गया है।
Android Lollipop को कई रोचक फ़ीचर के साथ रिलीज किया गया था। ऐसा Android 6.0 Marshmallow के अपडेट में नहीं देखने को मिलेगा। नए ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए कंपनी स्थिरता और बेहतर परफॉर्मेंस पर फोकस कर रही है। हालांकि, अपडेट के साथ Android Pay और Tap on Now जैसे फ़ीचर भी आएंगे। ऐप के परमिशन मॉडल में बदलाव किया गया है और फिंगरप्रिंट स्कैनर के लिए बिल्ट इन सपोर्ट व स्टेंडर्ड USB Type-C के लिए सपोर्ट भी मौजूद होगा।
Android Marshmallow को Android v6.0 के नाम से भी जाना जाएगा और यह साल के अंत तक रिलीज होगा। उम्मीद है कि कंपनी Android 6.0 Marshmallow के आधिकारिक लॉन्च के साथ दो नए नेक्सस (Nexus) स्मार्टफोन भी पेश करेगी।
Wednesday, 19 August 2015
Android M बोले तो Android 6.0 Marshmallow
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment