Wednesday, 20 April 2016

एस- बाइक मोड फीचर

UDS मोड को मिली कामयाबी के बाद सैमसंग इस बार एक नया और इंटरेस्टिंग फीचर लेकर आया है...
💥💥 एस- बाइक मोड💥💥

एस- बाइक मोड एक एडिशनल सेफ्टी फीचर है ख़ास उन लोगों के लिए जो ज्यादातर बाइक यूज करते है!!!
इस फीचर की मदद से आप गाडी चलाते वक़्त आनेवाले अनचाहे या अनइम्पॉर्टेन्ट कॉल्स अवॉयड कर सकते है और सिर्फ वो ही कॉल्स जो इम्पोर्टेन्ट कॉल्स है वो आपको मिलते रहेंगे!!
इसी के साथ इस फीचर से आपकी फॅमिली या आपके इम्पोर्टेन्ट कॉन्टेक्ट्स को ये पता चलेगा की आप बाइक चला रहे हो जिससे वो आसानी से ये तय कर पाएंगे की उस समय आपको कॉल करना इम्पोर्टेन्ट है या नहीं!

💥आंसरिंग मशीन :-
जब भी आप बाइक चला रहे होंगे उस वक़्त आपको अगर कोई कॉल करता है तो उस व्यक्ती को आंसरिंग मशीन के जरिये ये मेसेज मिलेगा:-
"जिस व्यक्ति से आप संपर्क करना चाहते है वो इस वक़्त  बाइक चला रहे है और आपका कॉल रिसीव नहीं कर सकते. अगर    ये कॉल इम्पोर्टेन्ट / अर्जेंट है तो आगे बढ़ने के लिए 1 दबाइये!"

इस मेसेज की वजह से आप अपने अनवांटेड कॉल्स तो अवॉयड कर पाएंगे और साथ में आपके इम्पोर्टेन्ट कॉल्स भी मिस नहीं होंगे!!

जब कॉलर 1 प्रेस करता है तो आपको हाई डेसिबल रिंगटोन सुनाई देगी!

💥💥 मोशन लॉक:-
जब आपको अर्जेंट कॉल आता है तो आपको हाई डेसिबल रिंगटोन सुनाई देती है जो आसानी से सुनी जा सकती है. रिंगटोन बजने के बाद भी तब तक कॉल रिसीव नहीं कर पाएंगे जब तक आप बाइक नहीं रोकते... ये बाइक मोड में दिए गए मोशन लॉक की वजह से होता है(5 km/ph से कम स्पीड)
जो आपकी सेफ्टी को और मजबूत करता है...

कॉल करने वाले व्यक्ति को 14 रीजनल लैंग्वेजेस में से कोई एक लैंग्वेज का इस्तेमाल कर के मेसेज सुनाया जा सकता है!

💥💥 स्मार्ट रिप्लाई:- आप के द्वारा बाइक पर ट्रेवल करने का स्टार्ट पॉइंट और एन्ड पॉइंट सेट कर देने के बाद आपके सेट किये हुए 5 इम्पोर्टेन्ट कॉन्टेक्ट्स को ऑटोमेटिकली एक मेसेज के जरिये आपको अपनी जर्नी कम्पलीट करने के लिए लगने वाले समय की जानकारी मिल जायेगी.


इस तरह से सैमसंग का ये बेहतरीन और यूजफूल फीचर बाइक चलाते वक़्त आपको हर तरह से फायदेमंद साबित होगा!!!

No comments:

Post a Comment