Friday, 21 November 2014

syska gadget secure hindi format

सर क्या आप इस बात से परेशान रहते है की आपका कीमती फ़ोन चोरी हो सकता है या आपके फ़ोन में कुछ फिजिकल डैमेज होने पर आपको वारंटी नहीं मिलेगी  और उसमे आने वाला खर्चा आपको देना पड़ेगा??? क्या आपको यह चिंता सताती है की यदि फ़ोन  पानी में गिर गया तो उसे ठीक करने के लिय आपको कई बार सर्विस सेण्टर के चक्कर लगाना पड़ेंगे

अगर आप इन सब परेशानियों से बचना  चाहते है तो सिसका  आपके लिए लाये है सिसका गैजेट सिक्योर जो आपके फ़ोन की waranty को guaranty  में बदल देगा।

सिसका गैजेट सिक्योर से  आपको ये फायदे मिलेंगे
-------------------
INSURANCE

आपके फ़ोन पर आपको एक साल का insurance cover मिलेगा 
1 -  चोरी होने पर
2 -  आग
3-   liquid damage
4-  दुर्घटना पर
---------------------

1- pick &  drop  की सुविधा

आपके फ़ोन में किसी part के डैमेज होने पर आपको सर्विस सेण्टर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं , सर क्योकि सिसका गैजेट सिक्योर  आपको pick & drop की सुविधा भी देता है। आपको क्लेम करने के लिए 24 घंटो के अन्दर हमारे कस्टमर केयर 180030027090 पर फ़ोन करना होगा उसके बाद कंपनी से हमारे एग्जीक्यूटिव आपके घर से फोन ले जायेंगे और ठीक होने पर वापस घर पर देने आयेंगे। यह सुविधा कुछ शहरों में ही उपलब्ध है।
-----------------------------------------
  रिपेयर या बदलकर
यदि आपका फ़ोन रिपेयर के लिए ले जाया जाता है और 21 वर्किंग दिनों  में अगर सुधर कर नहीं दिया जाता तो कंपनी उसे आपको बदलकर दे गी (यह सुविधा केवल   सैमसंग, नोकिया,सोनी,एप्पल,एल.जी.,  एच टी सी मोबाइल पर)
----------------------------------------
QUICK HEAL ANTIVIRUS

Syska gadget secure  आपको insurance के साथ quick heal जो की भारत का no. 1 एंटीवायरस है आपको free दिया जाएगा। इस antivirus  से आपको ये फायदे मिलेंगे
1-  virus protection
   फ़ोन में आने वाली virus files को दूर रखेगा
2 - call & sms blok
आप अपनी calls को और sms को block कर सकते है
3 -  anti theft
एक sms कर के फ़ोन की लोकेशन का पता लगा सकते है उसे लॉक कर सकते है और data डिलीट कर सकते है
------------------------------------------
YOUR MOVIES

SIR आपको इन सबके अलावा हम MY MOVIES की एक सर्विस भी FREE दे रहे है । इसमें आपको मिलेंगी 3000 से भी ज्यादा हिंदी, इंग्लिश और रीजनल laung. की  POPULAR MOVIES जिन्हें आप online देख सकते है और साथ ही आप download भी कर सकते है।
------------------------------------------------
GAMES ON THE GO

Sir यदि आपका फ़ोन hd गेम्स suport करता है तो हम आपको  दे रहे है games on the go की सर्विस जो की आपके लिए फ्री है  जिसमे आपको मिलेंगे paid verson के 4 ad free HD गेम्स
1- Modern Compbat 4
2- Gangstar City
3-  GT Racing 2
4-  Ice Age Village
-----------------------------------------------
Depreciation
सर हम आपसे पुरे वर्ष में जब भी आपके फ़ोन की रिपेयरिंग होगी तोdepreciation केवल 10 प्रतिशत depreciation आपसे लिया जायेगा चोरी की दशा में आपको जब दूसरा फ़ोन दिया जायेगा तो उस बिल का केवल 10 प्रतिशत आपसे लिया जाएगा जबकि यही  depreciation दूसरी जगह 15%  से लेकर 55%  तक है।
-----------------------------------------------
क्लेम के समय लगने वाले documents

Accidental damage क्लेम के समय

1- ओरिजनल बिल की फोटोकॉपी
2-  id proof
3-  insurance claim form

चोरी होने पर
1-  ओरिजनल बिल
2-  id प्रूफ
3- insurance क्लैम फॉर्म
4- FIR कॉपी या form 2A
5-  sim bloking letter जो की सर्विस प्रोवाइडर की और से मिलेगा जिसपर वहा  की सील होना chaiye।
------------------------------------------------
activation process
एंड्राइड फ़ोन पर activate करने  के लिए
Play store - download  " syska gadget secure"  या open the link  I recommend SYSKA Secure v 1.0.8.
Visit the links from your Android device.
SYSKA Secure v 1.0.8 ( http://market.android.com/search?q=pname:com.syska.gadgetsecure )

एंड्राइड के अलावा activate karne के लिए आपको मेसेज करना होगा
SGI स्पेस COUPON CODE स्पेस  INVOICE VALUE OF GADGET
और इस मेसेज को भेजना है 57575 पर
------------------------------------
------------------------------------------------ किसी भी परेशानी के लिय आप कस्टमर केयर के नंबर 180030007090 पर संपर्क कर सकते है

साथ ही यदि किसी डीलर को कोई परेशानी हो तो डीलर हेल्प लाइन पर फ़ोन लगा सकते है।

1. 02065207772

2. 02065367772
------------------------------------------

SSK TEAM

1 comment:

  1. Nice Post..........

    Total Security solutions for devices! Choose Gopcpro Gadget Secure with the purchase of your new device!

    ReplyDelete